देश भर में जहां प्रेमी जोड़ों ने प्यार के खास दिन वेलेंटाइन डे को मनाया, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इसका विरोध किया। देश के कई हिस्सों से बजरंग दल समेत अन्य समूहों द्वारा वेलेंटाइन डे के विरोध की खबरें आईं। गुजरात से लेकर तमिलनाडु तक देश के कई शहरों में इस खास दिन के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। चेन्नई में तो लोगों ने अलग ही अंदाज में विरोध किया है। यहां भारत हिंदू फ्रंट के कुछ कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे के विरोध में कुत्ते और गधे की शादी करा दी। वहीं, हैदराबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर, पोस्टर्स और पुतले जलाकर विरोध जताया है। गुजरात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को परेशान करके वेलेंटाइन डे का विरोध किया। यहां अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट में कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को परेशान किया। हालांकि बाद में पुलिस ने उन सभी को हिरासत में ले लिया। नागपुर में भी इसका काफी विरोध हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इससे एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद के होटलों और पब को वेलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन में कोई खास कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की बात कही थी। कार्यकर्ताओं द्वारा होटलों को चेतावनी दी गई थी। उनसे कहा गया था कि यह सब भारतीय संस्कृति के खिलाफ है, इसलिए इसे सेलिब्रेट नहीं किया जाना चाहिए।