M.P News – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सागर जिले के खुरई में बीना नदी संयुक्त सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे।
जहा उन्होंने मंदसौर में हुई मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म पर अपने विचारों को प्रकट किया। सीएम बोले की हम पापियों को छोड़ेंगे नहीं। इन पापियों को हम जल्द से जल्द सजा दिलवाएंगे। इन पापियों के लिए धरती पर कोई जगह नहीं है।
इतना ही नहीं शिवराज बोले की सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और लोअर कोर्ट को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं। इसमें वह उनसे मांग करेंगे कि ऐसे दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।
इन पापियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाना चाहिए। इसलिए में अब आदालतों को चिट्ठी लिखकर मांग करुंगा, वह जल्द से जल्द दरिंदों को सजा दिलाएं। हालांकि हमने प्रदेश में फांसी देने का ही कानून बनाया हैं लेकिन फिर भी में चिट्ठी लिखकर सजा जल्द से जल्द देने की मांग करूंगा।
इसके बाद सीएम बोले की जब तक देश में मां, बहन, बेटियों का सम्मान नहीं होगा, देश प्रगति नहीं कर सकता। इस मामले पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से जानकारी ली है और उन्हें जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।