सुरों के सरताज मोहम्मद रफी साहब को भारत रत्न क्यों नहीं?
जब मोहम्मद रफी ने अपने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया, फिर क्या हुआ?
एक अज़ीम शक्शियत थे मोहम्मद रफ़ी
मोहम्मद रफ़ी से जुड़ा एक दिल को छू लेने वाला किस्सा याद आ रहा है,
मोहम्मद रफ़ी ने एक नई और महँगी कार खरीदी, एम्पाला… एम्पाला लैफ़्टहैंड ड्राइव होती थी
रफ़ी के ड्राईवर सुलतान लैफ़्टहैंड ड्राइव में कमज़ोर था
जिस वजह से अक्सर दिक्कत आती थी..सबने कहा की ऐसे ड्राइवर को नौकरी पर रख लीजिये, जो लैफ़्टहैंड ड्राइव में माहिर हो…
दो दिनों में ही रफ़ी को एक ड्राईवर मिल भी गया…
Also Read This story किस एक्ट्रेस ने मारा शम्मी कपूर को झापड़? जानिए
लेकिन रफ़ी इस बात से परेशान हो गए की सुल्तान को नौकरी से निकाल दिया तो वो बेरोजगार हो जायेगा…
उसके बीवी बच्चों का खर्च कैसे चलेगा….?
रफ़ी को दोस्तों ने समझाया की आप बिना वजह इतना परेशान हो रहे हैं…
सुल्तान को कहीं और नौकरी मिल जाएगी…पर रफ़ी ने किसी की ना सुनी…..
दो चार दिन कशमकश में रहने के बाद रफ़ी ने सुल्तान के लिए ७० हज़ार में एक नई टैक्सी खरीदी….
उसके नाम से परमिट बनवाई….टैक्सी उसे गिफ्ट कर दिया ताकी वो टैक्सी चला कर अपने परिवार का गुज़ारा सके
Javed Ahmad