भोपाल 19 अप्रैल -रेल प्रशासन ने राजस्थान के सोगरिया (कोटा) व भोपाल के मध्य एक-एक ट्रिप विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 09804-09805 सोगरिया- भोपाल-सोगरिया के मध्य एक-एक ट्रिप विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 7 मई को गाड़ी संख्या 09804 सोगरिया-भोपाल विशेष एक्सप्रेस एवं 9 मई को गाड़ी संख्या 09805 भोपाल-सोगरिया विशेष एक्सप्रेस चलेगी।
इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 03 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर./डी. सहित कुल 18 कोच रहेंगे ।
नाग
वार्ता
Previous articleकठुआ मामला : सुप्रीम कोर्ट ने बीसीआई से तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
Next articleमैडम तुसाद में मोम का पुतला लगने से रोमांचित है करण जौहर