हिंदी फ़िल्मों की फ़ेवरिट ‘शम्मी आंटी शम्मी रबादी नहीं रहीं। सोमवार देर शाम मुंबई के जुहू सर्किल स्थित अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे काफ़ी समय से बीमार थीं। शम्मी आंटी के निधन पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकारों ने ट्विटर के जरिए अपनी संवेदना प्रकट की है। बच्चन ने लिखा, ‘धीरे-धीरे सब छोड़ते जा रहे हैं।”
शम्मी रबादी का असली नाम नरगिस था। वे पारसी परिवार से ताल्लुक़ रखती थीं।
उन्होंने अपने जमाने के जाने-माने फ़िल्म निर्माता सुल्तान अहमद से शादी की थी। फिल्म जगत में वे ‘शम्मी आंटी’ के नाम से इसलिए लोकप्रिय हुईं क्योंकि उन्होंने फ़िल्मी करियर में ज़्यादातर बुआ, मौसी, चाची, मामी, दादी-नानी जैसी चरित्र भूमिकाएं निभाईं। फ़िल्मों के अलावा उन्होंने 90 के दशक के कई चर्चित टेलीविज़न धारावाहिकों में भी काम किया। इनमें ‘देख भाई देख ज़बान संभाल के: “श्रीमान-श्रीमती’ आदि प्रमुख हैं।