कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन (Collector Shri Saurabh Kumar Suman)ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य व राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही व श्री दीपक वैद्य, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री हिमांशु सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ.सुशील राठी, आरएमओ डॉ.सुशील दुबे, अन्य चिकित्सक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने जनपद पंचायतवार सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और बीएमओ से जनपद व ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गये क्वारेंटाईन सेंटर के मरीजों, स्क्रीनिंग, आई.एल.आई.जांच, संक्रमित व्यक्तियों और उनके संपर्क व्यक्तियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला चिकित्सालय में सस्पेक्टेड वार्ड व आईसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की व्यवस्था, ट्रू नॉट और आरटीपीसीआर मशीन द्वारा सैम्पलिंग की जांच, इमरजेंसी सर्जरी में सैम्पलिंग, बाहर से आने वाले व्यक्तियों का परीक्षण, गंभीर मरीजों का उपचार, भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन आदि कार्यो के प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की और उन्हें बेहतर सेवायें बनाये रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित डॉ.श्वेता पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र उपभोक्ताओं के नाम जोड़ने और अपात्र उपभोक्ताओं के नाम काटने की जानकारी भी प्राप्त की।