नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी है।
इसके अलावा तेलंगाना में जीत के लिए KCR और मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट को भी जीत की बधाई दी। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार ने दिन और रात काम किया। उनकी मेहनत के लिए उन्हें सलाम करता हूं। हार और जीत जीवन का हिस्सा है।’
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘मेरा मानना है कि चुनाव के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। यह एक मौका है हमारे रुकने का और विश्लेषण करने का। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों जगहों पर हम पिछले 15 सालों से शासन कर रहे थे और हमने अच्छा काम किया। मुझे नहीं लगता कि सत्ताविरोधी लहर जैसा कुछ भी था