Jabalpur में एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पर 55 लाख की ठगी का आरोप लगा है।
बैंक अधिकारी ने व्यापारी से ज्यादा ब्याज दिलाने का झांसा देकर रुपए अलग-अलग आठ खातों में डलवाए।
पैसे वापस न मिलने पर व्यापारी ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कैसे हुआ फ्रॉड?
कटंगा निवासी व्यापारी विनोद कुमार सविता की दो फर्मों के खाते एक्सिस बैंक में हैं।
बैंक में असिस्टेंट मैनेजर अंकित पटेल से उनकी पहचान हुई।
कुछ समय बाद अंकित ने विनोद को भरोसे में लेते हुए बताया कि कुछ बैंक खाते एनपीए हो रहे हैं।
उसने कहा, अगर आप इन खातों में पैसा डालते हैं,
तो बैंक की साख भी बचेगी और आपको 1% ज्यादा ब्याज भी मिलेगा।
चार महीने में 8 खातों में भेजे 55 लाख
विनोद ने दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच 55 लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेजे।
रकम दो फर्मों के खातों से भेजी गई —
- विनोद एंड एसोसिएट से 27.81 लाख
- पोरस ग्रुप फार्मलैण्ड से 27.31 लाख रुपये।
रकम जिन खातों में भेजी गई, वे थे: देवेश, पिंकी मिश्रा,
अमित सोनी, अनिल लाल एंड कम्पनी, हर्षिता राय, पूनम सोनी आदि के नाम।
फोन स्विच ऑफ, व्यापारी ने दर्ज कराई शिकायत
अप्रैल में जब विनोद ने पैसे वापसी के लिए बात की,
तो अंकित ने पहले तबीयत का बहाना बनाया।
बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।
अंततः व्यापारी ने गोरखपुर थाने पहुंचकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस आरोपी बैंक अधिकारी की तलाश कर रही है।
ALSO READ THIS मैं हंसने लगा – उज्ज्वल निकम ने बताया जब PM. Modi ने पूछा— हिंदी बोलूं या मराठी?