तेल पर निर्भरता घटाने का किया फैसला
रियाद – सऊदी अरब ने तेल से घटती कमाई का विकल्प तलाशने के लिए एक नई विशेष आवासीय योजना पेश की है। इस योजना के जरिए सऊदी अरब धनकुबेर विदेशियों को अपने यहां बसने का ऑफर दे रहा है। सऊदी अरब ने कच्चे तेल पर अपनी अर्थव्यवस्था की निर्भरता को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। इस गैर-सऊदी आवासीय स्कीम के तहत दूसरे देशों के लोग 8,00,000 रियाल यानी 2,13,000 डॉलर देकर स्थायी रूप से बस सकते हैं।
इसके अलावा 27,000 डॉलर की रकम चुकाने पर एक साल के लिए सऊदी अरब में रहा जा सकता है।
आगे की पेमेंट करके इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। इस योजना के तहत गैर-सऊदी लोगों को बिजनस करने की भी अनुमति होगी और इसके लिए सऊदी स्पॉन्सर होना भी जरूरी नहीं है। इसके अलावा वे संपत्ति खरीद सकेंगे, परिजनों के लिए वीजा भी स्पॉन्सर कर सकते हैं। इस स्कीम के रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने वाले ऑनलाइन पोर्टल में यह जानकारी दी गई है। सऊदी अरब में फिलहाल एक करोड़ बाहरी लोग मौजूद हैं, जो वहां कामकाज करते हैं। हालांकि यहां मजदूरी करने वाले लोगों पर कई तरह के नियम लागू हैं, वे हमेशा के लिए सऊदी अरब में नहीं बस सकते।