सचिन ने पैरी की पहली ही गेंद पर मारा चौका
सचिन ने पैरी की पहली ही गेंद पर मारा चौका

महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने बुशफायर क्रिकेट मैच में पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया।

सचिन इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहनकर उतरे। बुशफायर क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान और इससे प्रभावित लोगों के लिए धन राशि एकत्र करने आयोजित किया गया है। इसमें सचिन पारी के ब्रेक के दौरान बल्लेबाजी को उतरे। इस प्रकार सचिन ने पांच साल बाद बल्लेबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर शानदार शॉट लगा दिया।

उन्हें गेंदबाजी कर रहीं थी महिला क्रिकेटर एलिसी पैरी। इससे पहले पैरी ने सचिन को सोशल मीडिया पर बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती दी थी जिसे सचिन ने स्वीकार कर लिया था। पैरी ने कहा था कि आप मेरी गेंदबाजी पर बल्लेबाजी करें ऐसा मैं चाहती हूं।


वहीं आईसीसी ने एक विडियो क्लिप शेयर किया। इसमें ‘सचिन जब बल्लेबाजी को उतरे तो एक बार फिर मैदान पर ‘सचिन-सचिन’ के नारे लगने लगे। सचिन ने डैन क्रिस्टियन से बल्ला उधार मांगा ओर मैदान में आ गये। यह सहायतार्थ मैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग एकादश और एडम गिलक्रिस्ट एकादश के बीच खेला गया।

Previous articleसिद्धार्थ ने पारस का ‎दिया साथ तो रोने लगी शहनाज
Next articleफिल्म ‘खाली पीली’ के लिए लगातार 23 घंटे शूटिंग कर रही हैं अनन्या पांडे