देशभर में जारी भीषण गर्मी और लू के बीच सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। जल्द ही आपके एयर कंडीशनर (AC) के टेंपरेचर पर सीमा तय कर दी जाएगी। यानी अब आप AC को 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे या 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर सेट नहीं कर सकेंगे।
क्या है नया नियम?
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बताया कि सरकार AC के तापमान को लेकर नया नियम लागू करने जा रही है। यह नियम घरों, ऑफिसों और गाड़ियों—सभी जगहों पर इस्तेमाल होने वाले AC पर लागू होगा। आसान भाषा में कहें तो आप अपने कमरे को अब 20 डिग्री से कम ठंडा और 28 डिग्री से ज्यादा गर्म नहीं कर पाएंगे।
सरकार क्यों ला रही है यह नियम?
इस पहल का मुख्य उद्देश्य है बिजली की खपत को कम करना और ऊर्जा की बचत करना। मंत्री ने बताया कि कम तापमान पर AC चलाने से ज्यादा बिजली खर्च होती है, जिससे न सिर्फ बिल बढ़ता है बल्कि पर्यावरण पर भी असर पड़ता है। यह कदम जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में भी मददगार साबित होगा।
केंद्रीय मंत्री ने जापान-इटली का दिया उदाहरण
खट्टर मंगलवार को मोदी सरकार के 2047 के विजन को रेखांकित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पूरे देश में एक नई व्यवस्था लाने जा रही है, जिसके तहत सभी एसी के तापमान को 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे और 28 डिग्री से ऊपर नहीं ले जाया जा सकेगा। यह व्यवस्था ठंडा करने और गर्म करने दोनों परिस्थितयों में काम करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एयर कंडीशनर के तापमान को मानकीकृत करने का प्रावधान किया जा रहा है। यह बहुत जल्द लागू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से देश हैं, जहां यह व्यवस्था लागू है। उन्होंने जापान का उदाहरण भी दिया जहां 26 डिग्री लिमिट है। वहीं, इटली के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां 23 डिग्री किया हुआ है।
फिलहाल कितने तापमान पर चलते हैं AC?
वर्तमान में मार्केट में मौजूद कई एयर कंडीशनर 16 डिग्री तक कूलिंग दे सकते हैं। लेकिन नया नियम लागू होने के बाद कंपनियों को अपने AC इस तरह डिजाइन करने होंगे कि वे 20 डिग्री से कम और 28 डिग्री से ज्यादा पर न चलें।
कब से लागू होगा नियम?
सरकार इस नई व्यवस्था को जल्द लागू करने की तैयारी में है। आने वाले समय में जो भी नए AC बाजार में आएंगे, उनमें यह तापमान सीमा पहले से तय होगी।