ADGP Puran Kumar Death: हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ADGP वाई पूरन कुमार की खुदखुशी ने सनसनी फैला दी है। चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित सरकारी आवास में मंगलवार को ADGP ने खुद को ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। खबर मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, पूरन कुमार का शव उनके आवास के बेसमेंट में खून से लथपथ मिला। शव के पास उनकी सर्विस गन भी मौजूद थी। हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
घटना के समय घर में ADGP थे अकेले
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस घटना से पहले अधिकारी ने अपने सभी सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने के लिए कह दिया था। इसके बाद वे साउंड प्रूफ बेसमेंट में गए और चेयर पर बैठकर सर्विस गन से सिर में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज घर के किसी सदस्य या कर्मचारी ने नहीं सुनी।
बता दें कि इस घटना के समय उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो फिलहाल हरियाणा कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं। वह इस समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के सरकारी दौरे पर हैं।
कौन थे वाई पूरन कुमार?
ADGP वाई पूरन कुमार 2001 बैच के IPS अधिकारी थे। वे इस समय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) सुनारिया, रोहतक में आईजी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने दो दशक के लंबे समय तक हरियाणा पुलिस की कई अहम इकाइयों में अपनी सेवाएं दीं। सहकर्मियों के अनुसार, वे ईमानदार और अनुशासित अधिकारी थे।
पुलिस व प्रशासन में शोक की लहर
अधिकारी पूरन कुमार की अचानक मौत से पूरे हरियाणा पुलिस बल और प्रशासनिक सेवा में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जापान में ही इसकी सूचना दी गई । साथ ही, राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। फिलहाल, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें: 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे मतदान, 14 नवंबर को जारी होंगे नतीजे