Arrange Marriage – शादी से पहले अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतिया कर बैठते हैं, जिसके कारण उन्हें आगे काफी दिक्कते होती हैं।
भारत एक ऐसा देश हैं जहां परंपरा और रीति-रिवाज के मध्यम से कोई भी रिश्ते को आगे बढ़ाया जाता हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो लव मैरिज करते हैं। जबकि कई लोग अरेंज मैरिज करते हैं। शादी कोई सी भी हो लेकिन सबके अलग-अलग रिवाज से होती हैं।
अगर आप लव मैरिज कर रहें हैं तो ठीक हैं। फिर तो आपको अपने पार्टनर के बारे में सब चीज़े पता होंगी। लेकिन अगर अपने अभी तक पार्टनर नहीं चुना हैं। और आप सोच रहें हैं की अरेंज मैरिज की जाए। तो शादी करने से पहले इन कुछ बातों पर ज़रूर ध्यान दे। चुकी इन बातों से आपकी आने वाले कल पर कोई ख़राब असर नहीं पड़ेगा।
यहां जाने वो कुछ खास बातें, जो आपको रखनी होंगी ध्यान
थोड़ा समय लें
अरेंज मैरिज में अक्सर पार्टनर्स को एक साथ टाइम बिताने का मौका कम मिलता हैं। ऐसे में कई बार आप उनके विचार के बारे में नहीं जान पाते। तो इसलिए ज़रूरी हैं की कोई भी रिश्ते के बाद समय ले। एकदम रिश्ते में ना बंधे। शादी से पहले अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ कुछ समय जरूर साथ गुजारें ताकि आप उन्हें समझ सकें।
परिवार के साथ भी समय बिताएं
कहां जाता हैं की शादी दो पार्टनर्स का ही नहीं बल्कि दो परिवार का मेल जोल होता हैं। शादी दो परिवारों को आपस में जोड़ती हैं। ऐसे में ज़रूरी हैं की आप एक दूसरे के परिवार के साथ समय बिताए। ताकि आपको उनके परिवार के बारे में कुछ समझ सकें।
पहले कर दी साड़ी बातें क्लियर
शादी से पहले अपने पार्टनर्स को आप बीते हुए कल के बारे में ज़रूर बताए। यदि आपका पास्ट में कोई रिलेशन रहा तो तो उसे बिलकुल ना छुपाए। क्योंकि यहीं बात आगे चलकर आपके लिए दिक्कत खड़ी कर सकती हैं। इसलिए ज़रूरी हैं की शादी से पहले ही हर बात बता दी जाए। कुछ ना छुपाया जाए।
अपनी इच्छा बता दे
जब भी आपको मौका मिले आप अपने पार्टनर्स को अपने दिल की इच्छा ज़रूर बता दे। ऐसा करने पर आपके आने वाले रिश्ते में खट्टास नहीं आएगी। शादी से पहले आप जरूर बताएं की शादी के बाद आप क्या चाहते या चाहती हैं। कहीं घूमने जाने चाहते हैं या फिर कुछ नया काम करना चाहते हों। ये सब बाते शादी से पहले ही कर लेनी चाहिए।
आर्थिक साझेदारी
शादी से पहले ही आपको अपने पार्टनर की सैलेरी जान लेनी चाहिए और अपनी इनकम भी उन्हें जरूर बता देनी चाहिए। ताकि शादी के बाद कोई परेशानी ना हो।