Asia Cup 2025: भारत-पाक मैचों के दौरान हुई तनातनी पर ICC ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, दुबई में मंगलवार को ICC की मीटिंग हुई, जिसमें तीन हाई-वोल्टेज मुकाबलों में खिलाड़ियों के व्यवहार की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद हारिस रऊफ को दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया है।
बता दें कि यह मामला सितंबर 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों 14, 21 और 28 सितंबर से जुड़े हैं।
14 सितंबर वाला मैच पर पहली कार्रवाई
- पहले मैच के दौरान सबसे ज्यादा विवाद हुआ। इस मैच की सुनवाई रिची रिचर्डसन ने की।
- सूर्यकुमार यादव को आचार संहिता 21 का उल्लंघन करने का दोषी पाया, जिसके चलते उनके ऊपर करीब 30% मैच फीस का जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट्स मिले।
- पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को चेतावनी और एक डिमेरिट पॉइंट दिए गए।
- पाकिस्तान के हारिस रऊफ पर भी इसी मामले में 30% जुर्माना और दो डिमेरिट पॉइंट मिले।
फाइनल में हुआ बवाल
ICC ने अर्शदीप पर अनुच्छेद 2.6 के तहत आरोप लगे थे, जो अशोभनीय इशारों से जुड़ा होता है, लेकिन उन्हें जांच के बाद क्लीन चिट मिली।
फाइनल में दो खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की गई।
- जसप्रीत बुमराह को अनुच्छेद 21 के उल्लंघन पर चेतावनी दी गई और एक डिमेरिट पॉइंट मिला।
- हारिस रऊफ को भी दो और डिमेरिट पॉइंट्स और 30% जुर्माना लगाया गया।

2 मैच की पाबंदी
रऊफ को कुल चार डिमेरिट पॉइंट्स अब तक मिल चुके हैं। बता दें कि ICC के नियम के अनुसार 24 महीने में अगर किसी भी खिलाड़ी को 4 या उससे अधिक डिमेरिट पॉइंट्स हो जाते हैं, तो वह मैच से सस्पेंशन कर दिया जाएगा। दो सस्पेंशन पॉइंट्स का मतलब है कि दो वनडे या टी20 या फिर एक टेस्ट मैच का बैन है।
इसी कारण हारिस रऊफ 4 और 6 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो ODIs नहीं खेल पाएंगे।
साख पर चोट पड़ेगी तो कार्रवाई होगी
ICC ने साफ कर दिया है कि इन मामलों में खेल की साख को नुकसान पहुंचाने वालो पर सख्त कार्रवाई की गई है। मैच व भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई करना बेहद जरूरी था। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि डिमेरिट पॉइंट्स 24 महीने बाद एक्सपायर हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: MEMU ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, तकनीकी खराबी या लापरवाही?



