Blue Drum Murder Case: यूपी के मेरठ का चर्चित ‘नीला ड्रम कांड’ आप सभी लोगों को याद होगा। इस कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने 24 नवंबर 2025 सोमवार को जेल में एक बच्ची को जन्म दिया है। ऐसे में सौरभ राजपूत के परिवार ने बच्ची का DNA जांच करवाने की मांग की है।
बता दें कि मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान पिछले 8 महीनों से जेल में बंद है। दरअसल, मुस्कान को अचानक रविवार देर रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सोमवार सुबह डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम ने जानकारी दी की उसे बेटी हुई है और मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
मां के साथ जेल में ही रहेगी बच्ची
अदालत के आदेश के अनुसार, अभी फिलहाल के लिए बच्ची कुछ समय तक मां के साथ जेल में ही रहेगी। क्योंकि मुस्कान का परिवार उससे दूरी बनाए हुए है, इसलिए बच्ची की सभी जरूरतें जेल प्रशासन के द्वारा पूरी की जाएगी। वही, मुस्कान की पहली बेटी पीहू जो 4 वर्ष की है। वह वर्तमान समय में नाना-नानी के पास रह रही है।
DNA जांच पर अड़े सौरभ का परिवार
बच्ची के जन्म के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस नवजात का पिता कौन है? सौरभ का परिवार से सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने DNA टेस्ट कराने की मांग की है और कहा कि यही अब सच्चाई बताएगा कि बच्ची सौरभ की है या मुस्कान के प्रेमी और सह-आरोपी साहिल की।
खबरों के अनुसार सौरभ के बड़े भाई राहुल ने कहा है कि अगर बच्ची हमारे भाई सौरभ की हुई, तो हम उसे खुशी-खुशी अपनाएंगे। लेकिन अगर DNA में साबित हुआ कि पिता कोई और है, तो हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं होगा।

सह-आरोपी साहिल भी मेरठ जेल में बंद
जानकारी के लिए बता दें कि मुस्कान का प्रेमी, जो इस हत्याकांड का सह-आरोपी साहिल भी मेरठ जेल में बंद है। वह जेल के फार्म पर काम करता है। उससे उसकी दादी और भाई मिलने आते हैं। वहीं मुस्कान से अब तक उसका कोई भी रिश्तेदार मिलने जेल नहीं गया। बताया जा रहा है कि मुस्कान से परिवार से लेकर उसके दोस्तों व रिस्तेदारों ने भी उससे संबंध तोड़ दिए हैं।
कैसे हुआ था ‘नीला ड्रम कांड’?
देश ‘नीला ड्रम कांड’ को नहीं भुलेगा। दरअसल, 3 मार्च 2025 को मुस्कान और साहिल ने सौरभ को धोखे से दवा खिलाकर बेहोश कर बेरहमी से अपने पति को मार डाला था। मुस्कान ने पहले चाकू से हमला किया और साहिल ने शव के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से पकाकर बंद कर दिया था।
इसके बाद दोनों ने 13 दिनों तक शिमला-मनाली ट्रिप किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालते रहे। जब काफी दिन होने से 18 मार्च को सौरभ के घर से बदबू आने पर पुलिस ने ड्रम से सौरभ का शव बरामद किया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर PMO की सख्त, हाई-टेक मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करने के जारी किए निर्देश



