79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर भारत सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे हाइवो से यात्रा करने वाले लोगों को अब FASTag Annual Pass मिलेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को चुनिंदा राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर बार-बार टोल देने से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि अब लोग पूरे साल का एक ही बार में फास्टटैग पास बनवाकर आसानी यात्रा कर सकते हैं।
बता दें कि यह पास राजमार्गयात्रा (Rajmargayatra) मोबाइल ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट से बनवाया जा सकता है। इस पास की कीमत 3,000 रुपए तक है, जो 1 साल या 200 ट्रिप तक ही मान्य होगा।
इन वाहनों को मिलेगी यह सुविधा
पास का यह सुविधा सिर्फ निजी वाहनों (कार, जीप, वैन) के लिए है। ध्यान रहे कि इस पास में टैक्सी, ट्रक, बस जैसे व्यावसायिक वाहन शामिल नहीं किए गए हैं। इसके अलावा, पास केवल उन्हीं राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) पर लागू होगा, जो NHAI के अंतर्गत शामिल हैं। जबकि राज्य सरकार या स्थानीय निकाय द्वारा संचालित स्टेट हाईवे, शहरी टोल रोड या पार्किंग स्थलों पर आपको शुल्क देना होगा।
ट्रिप गिनने का तरीका
- पॉइंट बेस्ड टोल प्लाजा पर हर बार गुजरना 1 ट्रिप होगा।
- आने-जाने (राउंड ट्रिप) में 2 ट्रिप गिने जाएंगे।
- क्लोज्ड टोल प्लाजा में एंट्री और एग्जिट मिलाकर 1 ट्रिप मानी जाएगी।
खरीदने और पास एक्टिवेट करने की प्रक्रिया
- राजमार्गयात्रा ऐप में “Annual Toll Pass” टैब पर जाएं।
- अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें OTP से वेरिफाई करें।
- इसके बाद 3,000 रुपए का भुगतान करें। करीब दो घंटे के अंदर FASTag Annual Pass एक्टिव हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: MG Gloster SUV को खरीदना अब हुआ सस्ता, कंपनी दे रही 4 लाख तक का बंपर डिस्काउंट