महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक कहा है कि मुंबई में आज से फ्लाइट लैंड कर सकती है और उड़ान भर सकती है। नवाब मलिक ने एक समाचार चैनल से कहा कि सोमवार से 25 विमान उड़ेंगे और 25 विमान लैंड करेंगे।
मलिक ने कहा कि फ्लाइट की संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार मार्च महीने से उड़ानों पर लगी रोक को सोमवार यानी 25 मई से चरणबद्ध तरीकों से शुरू करने का फैसला किया है।
इससे पहले आज ही घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बातचीत की। ठाकरे ने उनसे कहा कि फ्लाइट वापस शुरू करने की तैयारी करने के लिए और समय की जरूरत है।