हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने व्यापारियों के लिए खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने आज से बिनौला मशीन के लिए एकमुश्त शुल्क की राशि को कम कर दिया है। अब से व्यापारियों को 42 हजार रुपए से घटाकर 21 हजार रुपए ही देने होंगे। इस फैसले पर हरियाणा सरकार का कहना है कि वह प्रदेश के विकास के लिए दिन-रात हमेशा उनके साथ खड़ी है और साथ ही भविष्य में आने वाली समस्याओं का भी तुरंत हल किया जाएगा।
बिनौला मशीन की कीमत हुई कम
बिनौला मशीन की कीमत कम करने की यह घोषणा मुख्यमंत्री ने शनिवार को कुरुक्षेत्र स्थित मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर में खल बिनौला व्यापारियों की हरियाणा ऑयल मिल्स एसोसिएशन के दौरान की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के बोझ को कम करने के लिए सरकार यह कदम उठाया है। अब से बिनौला मशीन 21 हजार रुपए में मिलेगी।
इस बैठक में कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व मंत्री असीम गोयल और हरियाणा ऑयल मिल्स एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे।
बिनौला मशीन की फीस 21 हजार
76 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद ट्रांसफर
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान राज्य की दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) (Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Family Security Scheme (DAYS)) के बारे में भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस सरकारी योजना के तहत 2,020 परिवारों के बैंक खातों में 76 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद ट्रांसफर किए गए है। अप्रैल 2023 से लेकर अब तक इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा 36,651 परिवारों को 1,380 करोड़ रुपये की मदद मिली है।
5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता
राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत अगर आप इस योजना का लाभार्थी है और आपकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, तो आपको सरकारी मदद प्राप्त होगी। यादि किसी कारण से परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है, तो परिवार को 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलती है।
यह योजना 6 से 60 वर्ष तक के व्यक्तियों को बीमा कवरेज की सुविधा मिलती है। राज्य सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य संकट के समय परिवारों को आर्थिक राहत दिलाना है।
ये भी पढ़ें: कट्टे की नोक पर ATM कैश वैन को बदमाश लूटकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस