बिहार के राजगीर में आयोजित ‘हीरो हॉकी एशिया कप’ में भारतीय टीम ने अपनी फाइनल में जगह बना ली है। दरअसल, 6 सिंतबर को खेले गए सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने चीन को 7-0 से हराकर खिताबी जंग का अपना टिकट पक्का कर लिया है।
बता दें कि इस शानदार जीत के साथ भारत ने सुपर-4 स्टेज में टॉप पोज़िशन पा ली है। अब फाइनल भारतीय टीम का सामना कोरिया से होगा।
भारत ने फाइनल में मारी एंट्री
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
- ग्रुप-ए में भारत ने चीन, जापान और कजाकिस्तान को हराकर पहला स्थान हासिल किया।
- सुपर-4 स्टेज में भी भारतीय टीम का दबदबा कायम रहा।
- कोरिया के खिलाफ पहला मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था।
- भारत ने मलेशिया और चीन पर मिली बड़ी जीत से 7 अंक जुटाकर शीर्ष स्थान पर रहते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है।
फाइनल में कोरिया से होगी टक्कर
फाइनल में भारतीय हॉकी टीम का सामना कोरिया से होगा। बताया जा रहा है कि कोरिया ने ग्रुप-बी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुपर-4 में अपनी विशेष जगह बनाई थी। वहां उसने एक जीत और एक ड्रॉ से 4 अंक अर्जित किए और दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
सुपर-4 स्टेज में कोरिया ही एकमात्र टीम है, जिसने भारतीय खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती दी थी और साथ ही मैच को भी ड्रॉ करा दिया था। ऐसे में अब भारतीय खिलाड़ियों का सामने कोरिया से होने वाला है। देखा जाए तो खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
Final bound!👊
India confirm their spot in the Final of the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025, after a stellar Super 4s campaign. 🇮🇳🫡#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/nt5wlwPIxW
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 6, 2025
वर्ल्ड कप 2026 में सीधी एंट्री
अब भारत अपनी नजरे चौथा एशिया कप खिताब जीतने पर गड़ाए हुआ है। अगर टीम इंडिया फाइनल में जीत जाती है तो न सिर्फ खिताब अपने नाम करेगी, बल्कि अगले साल होने वाले FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में भी सीधी एंट्री हासिल कर लेगी।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उनकी पूरी टीम खिताब जीत के लिए पूरी तरह तैयार है। अब सभी देशवासियों की निगाहें बी अब 7 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए 20.6 करोड़ की राहत राशि जारी