टीम इंडिया ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। दरअसल, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में हराकर कमाल कर दिया। बता दें कि गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी और इसके साथ ही फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
भारत की यह जीत ऐतिहासिक रही क्योंकि टीम ने 339 रन जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज पूरा कर लिया है। अब भारतीय टीम का सामना 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से फाइनल में होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 338 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम मैदान में उतरी। जहां फीबी लिचफील्ड की शानदार सेंचुरी (119 रन) और एलिस पेरी (77 रन) व एश्ली गार्डनर (58 रन) की पारियों के साथ 338 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा।

भारतीय टीम की पारी
- भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही, लेकिन फिर भी अंत में शानदार जीत हासिल की।
- शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं स्मृति मंधाना भी 24 रन पर पवेलियन लौटीं।
- कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने पारी को संभालते हुए दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन बनाएं।
- हरमनप्रीत ने 89 रन बनाए, जबकि जेमिमा ने नाबाद 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।
- दीप्ति शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया और ऋचा घोष ने तेज 26 रन बनाकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया।
- आखिरी में जेमिमा और अमनजोत कौर ने भारत को 49वें ओवर में जीत दिला दी।
#Final, 𝗛𝗘𝗥𝗘 𝗪𝗘 𝗖𝗢𝗠𝗘! 🇮🇳#TeamIndia book their spot in the #CWC25 final on a historic Navi Mumbai night! 🥳👏
Scorecard ▶ https://t.co/ou9H5gN60l#WomenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/RCo6FlbXSX
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
जेमिमा बनी प्लेयर ऑफ मैच
आज के इस मैच में जेमिमा ने अपनी 127 रनों की पारी में 14 चौके जड़कर सबको हैरान कर दिया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बन गई।
पहली बार ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप मैच में हारी
आज की यह जीत भारत के लिए कई मायनों में खास है। क्योंकि 2017 के बाद यह पहली बार देखने को मिल है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी वनडे वर्ल्ड कप मैच में हारी है और वो भी भारतीय टीम से हार मिली।
वहीं, इस मैच को जीतकर भारत ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब हासिल करने से चूक गई थी।
2 नवंबर को होगा आखिरी मुकाबला
अब सबकी नजरें 2 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत के पास इतिहास रचने और पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका होगा।
ये भी पढ़ें:Mumbai:पुलिस एनकाउंटर में मारा गया रोहित आर्य, 17 बच्चों की हुई सकुशल रिहाई



