इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड(IRCON International Limited) ने बताया कि 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15.73 प्रतिशत बढ़कर 115.40 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने बीएसई को एक नियामकीय सूचना में बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 99.71 करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी की आय, मार्च 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान मामूली बढ़कर 1,896.53 करोड़ रुपए की हुई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,852.96 करोड़ रुपए थी। एक साल पहले की समान अवधि में 1,632.38 करोड़ रुपए के खर्च की तुलना में समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 1,745.34 करोड़ रुपए हो गया।
पूरे वर्ष के लिए भी, कंपनी का मुनाफा बढ़कर 485.31 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एक साल पहले उसका मुनाफा 450.07 करोड़ रुपए था। कंपनी (ircon international)ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2019-20 में उसके वित्तीय प्रदर्शन पर कोविड-19 महामारी का कोई बड़ा प्रभाव नहीं हुआ।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वर्ष 2019-20 के लिए दो रुपए के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2.06 रुपए का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। यह अंतिम लाभांश 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर पर 13.45 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अलावा होगा। इस प्रस्ताव को कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।