Jan Ashriwad Yatra – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुरे प्रदेश में अपनी यात्रा निकाल रहें हैं।
मुख्यमंत्री चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को उज्जैन पहुंची। जहां एक बार फिर उनके काफिले पर जमकर पथराव किया गया। हालांकि इस पथराव में सीएम शिवाज पूरी तरह से सुरक्षित रहें।
महाकालेश्वर की पवित्र धरती रूपाखेड़ी से नागदा नगर तक उमड़े अपार जनसमुद्र ने मुझे आशीर्वाद प्रदान कर मेरी यात्रा को ऐतिहासिक, अद्भुत और अविस्मरणीय बना दिया। आपके स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद का मान जीवन के अंतिम क्षणों तक रखूंगा। #JanAshirwadYatra #NayaMP pic.twitter.com/ce0BUuJVzJ
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2018
बताया जा रहा हैं की सीएम का काफिला सोमवार उज्जैन पंहुचा था। जहां उनके काफिले पर भारी पथराव हुआ।
इस दौरान पुलिस की तीन गाड़ियों के कांच फूट गए। लेकिन गनीमत रहीं के सीएम का रथ काफी आगे निकल चुका था। खबरों की माने तो सोमवार रात महिदपुर से नागदा जाते समय महिदपुर रोड से तीन किमी दूर रतलाम जिले के ताल थाना के अंतर्गत ग्राम कल्लूखेड़ी में रात आठ बजे 10 से 12 लोगों ने सीएम के काफिले पर पत्थर फेंके। पथराव में दो पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। हालांकि बाद में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया हैं। फ़िलहाल उनसे पूछताछ जारी हैं।
इस से पहले भी सीएम चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव की खबर आई थी।
उस समय चुरहट पर इस काफिले पर हमला किया गया था। जिसकी वजह से रथ के कांच फूट गए थे। हालांकि उस समय भाजपा ने इसका आरोप कांग्रेस पर लगाया था।