जिन्हें अनुमान था कि मणिकर्णिका रिलीज होने के बाद कंगना रनौत विवादित बयान देने से बचेंगी और अब अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगी वो गलत साबित हो गए हैं। दरअसल विवादित बयानों से सदा सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री कंगना की चर्चा इस समय यूं हो रही है कि फिल्म मणिकर्णिका के को डायरेक्टर क्रिश से उनका विवाद चल रहा है।
एक तरफ क्रिश हैं
जो मणिकर्णिका रिलीज होने के बाद कंगना से जुड़े खुलासे करने का काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ एकटर्स ने भी अपना रोल काटे जाने के लिए भी कंगना पर आरोप लगाए हैं। यहां कंगना भी विवादित बयान देने से पीछे नहीं हैं और वो भी लगातार राज खोलने जैसे बयान दे रही हैं। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार के दौरान कंगना ने आलिया भट्ट और आमिर खान को भी अपने निशाने पर लिया था।
कंगना ने कहा था कि उनके साथ काम कर चुके अनेक कलाकार उनके काम को सपोर्ट नहीं करते हैं। कंगना ने इन्हें डबल स्टैंडर्ड वाला तक बताया। वैसे आपको बतला दें कि कंगना ने इन सितारों पर इसलिए भड़ास निकाली क्योंकि इन्होंने उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ नहीं देखी। इस प्रकार आमिर और आलिया जैसे सहयोगात्मक रैवया रखने वाले कलाकारों पर कंगना ने उंगली उठाकर सही मायने में अपने ही विरोधी पैदा करने जैसा काम कर दिया है।
कहा जा रहा है कि कंगना अपनी आदत नहीं छोड़ेंगी फिर चाहे उन्हें कोई बेहतरीन फिल्म ही क्यों न मिल जाए और वो कितनी ही सफल कलाकार क्यों न हो जाएं।
इस प्रकार दूसरों पर विवाद खड़ा करने वाली कंगना अब खुद भी विवादों में उलझती दिख रही हैं। वैसे आपको बतला दें कि ‘मणिकर्णिका’ में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई बनीं कंगना रनौत की एक्टिंग की तारीफ ही की जा रही है, लेकिन उनके बिगड़े बोल उन्हें रियल लाइफ में बुरा बना रहे हैं। यह जितनी जल्दी कंगना समझ जाएं उतना ही उनके लिए अच्छा होगा।