बड़े पर्दे पर अपने अभिनय के जरिए आग लगा देने वाली करीना कपूर को काफी टाइम के बाद जब लोगों ने रैंप पर देखा तो देखते ही रह गए। दरअसल लैक्मे फैशन वीक के फाइनल डे पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर और रणवीर सिंह का जलवा देखते ही बन रहा था। यहां आपको बतला दें कि डिजाइनर शांतनु और निखिल के कलेक्शन को प्रेजेंट करने के लिए करीना कपूर शो में बतौर शो स्टॉपर रैम्प पर उतरीं थीं।
इस बीच करीना के साथ ही रैम्प पर डिजाइनर शांतनु और निखिल नजर आए। ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। ऐसे में उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो फुटेज सोशल मीडिया वायरल हुए हैं, जिन्हें खासा पसंद किया गया। वहीं दूसरी तरफ फैशन वीक के अंतिम दिन यूनीक फैशन स्टाइल गुल्लीगेन को प्रदर्शित करने के लिए रणवीर सिंह रैपर्स के साथ रैंप पर उतरे थे।
रणवीर ने स्टेज पर गली बॉय के रैप सॉन्ग पर खास परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया।
इनसे हटकर फैशन वीक में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी रैम्प वॉक किया था और यहां वो इसलिए भी चर्चा में रहीं क्योंकि उनकी फिल्म सोन चिड़िया जल्द रिलीज होने जा रही है। बहरहाल करीना और रणवीर के जलवों के साथ ही यह फैशन शो भी पूरा हो गया।