Modi Government: दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रेलवे विभाग ने कई अहम योजनाओं को मंजूरी दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इस साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही रेलवे के 4 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दी गई है।
यात्रियों को त्योहारों में मिलेगी बड़ी राहत
यात्रियों त्योहारों के दौरान सबसे बड़ी चुनौती टिकट और ट्रेनों में भारी भीड़ हमेशा से रही है। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अलग-अलग रूट पर 12,000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे की इस पहल से लाखों यात्रियों को आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी।
चार परियोजनाओं को दी मंजूरी
वही, कैबिनेट ने आज चार नई रेल परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है। इनमें सबसे प्रमुख है भुसावल से वर्धा तक तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण शामिल है। यह खंड पहले से डबल लाइन वाला था, लेकिन ट्रैफिक बढ़ने के कारण अब दो अतिरिक्त लाइनें के साथ बनेगा।
• यह परियोजना 314 किलोमीटर लंबी हो सकती है।
• इसमें लागत करीब 9,197 करोड़ रुपये है।
• परियोजना में 4 बड़े पुल, 72 मझोले पुल और 537 छोटे पुल शामिल होंगे।
• यह कॉरिडोर देश के 6 राज्यों को आपस में जोड़ने का काम करेगा।
वहीं, दूसरी बड़ी परियोजना गोंदिया-डोंगरगढ़ खंड से जुड़ी है। जहां पर पहले से ही तीन लाइनें मौजूद हैं और अब चौथी लाइन को बनाने की भी मंजूरी मिल गई है।
• यह खंड 84 किलोमीटर लंबा होगा।
• इसमें 2,223 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
• सरकार की यह परियोजना छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को और मज़बूती से जोड़ेगी।
रेलवे कॉरिडोर पर भी दिया गया जोर
कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत के सात प्रमुख रेलवे कॉरिडोर देश की 41 प्रतिशत माल ढुलाई और 41 प्रतिशत यात्री यातायात को संभालने का काम करते हैं। इन कॉरिडोरों पर लगातार निवेश और विस्तार योजनाओं पर काम किया जा रहा है, ताकि भविष्य में यात्री और माल ढुलाई दोनों में ही किसी तरह की दिक्कत न हो और यह तेजी से आगे बढ़ सके।
ये भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस के ADGP ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी