नई दिल्ली – जिन कारोबारियों का वार्षिक टर्नओवर 2 करोड़ रुपए से अधिक है।
वह वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीएसटी ऑडिट रिपोर्ट को ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं। जीएसटी नेटवर्क के पोर्टल पर इसका फार्मेट मुहैया करा दिया गया है। 2017-18 की ऑडिट रिपोर्ट 30 जून तक कारोबारी दाखिल कर सकते हैं।
सरकार ने 31 दिसंबर 2018 को वार्षिक रिटर्न के फॉर्म जीएसटीआर 9, जीएसटीआर 9बी और जीएसटीआर 9 सी की अधिसूचना जारी कर दी है। मार्च माह में रिर्टन भरने की तारीख बढ़ा कर 30 जून तक के लिए कर दी हैं। विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि जीएसटीआर 9 सी का रिटर्न फॉर्म ऑफलाइन में भी उपलब्ध है।