मंत्रालय में पांचवीं मंजिल पर तैनात कर्मचारी हुआ संक्रमित
मध्य प्रदेश मंत्रालय में कोरोना अपने पांव पसारते जा रहा है बुधवार को आई रिपोर्ट के साथ ही मंत्रालय में नवमां कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह कर्मचारी मुख्यमंत्री के अपर सचिव ओपी श्रीवास्तव की घंटी पर तैनात था। सूची में नाम आने का बाद पूरे मंत्रालय में हड़कंप मच गया है। कार्यालय में भृत्य के पद पर तैनात कर्मचारी को उपचार हो चिरायु अस्पताल ले जाया गया है।
इससे पहले राजभवन(Raj Bhavan) में भी कोरोना ने दस्तक दी थी राजभवन के 37 कर्मचारियों की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमित आई थी। राजभवन में लगातार सामने आ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने
सुरक्षा में लगे 7वीं बटालिया के 57 जवानों को मुगालियाछाप स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट
करा दिया था।
मध्य प्रदेश में जल्द ही मंत्रीमण्डल का गठन होने जा रहा है नये नये मंत्री बनाये जा रहे हैं। मंत्रालय
में मंत्रियों को कार्यालय भी अलॉट होने हैं। एसे में कोरोना संक्रमण का मंत्रालय में फैलना चिंता का
विषय बन गया है। अभी तक सीएम ऑफिस इस महामारी से दूर था पर इस हाई सिक्योर जोन में
भी कोरोना ने 1 जुलाई को एंट्री मार दी। मुख्यमंत्री कार्यालय तक कोरोना पहुंचने के बाद से
अधिकारी सकते में आ गये हैं।