Nepal Protest : बीते कुछ दिनों से नेपाल में जारी हिंसा से हालात दिन पर दिन बेहद तनावपूर्ण बनते जा रहे हैं। इस प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में कई लोगों की जान चली गई। खबरों के मुताबिक, अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी खनाल की मौत हो गई।
बता दें कि इस घटनाक्रम ने पूरे दक्षिण एशिया का ध्यान नेपाल की स्थिति की ओर खींचा है। इसपर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है।
पीएम मोदी ने व्यक्त की अपनी संवेदना
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल हिंसा पर गहरी संवेदना व्यक्त की। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में नेपाल के हालातों पर चर्चा की। इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) भी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है। यह बेहद दुखद है कि इतने सारे युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी।”
मोदी ने आगे लिखा कि नेपाल की स्थिरता और शांति भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने नेपाल की जनता से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और संवाद को अपनाएं।
पीएम मोदी ने नेपाल के लोगों को “हमारे भाई-बहन” बताते हुए कहा कि भारत हमेशा उनके साथ खड़ा है और नेपाल की समृद्धि को भारत की प्राथमिकता मानता है।
आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद Cabinet Committee on Security की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है। यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
नेपाल में यह हिंसा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के विरोध प्रदर्शनों से शुरू हुई। ऐसे में बड़ी संख्या में वहां के युवा सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी व हिंसा करने लगे। इसी दौरान नेपाल पुलिस कार्रवाई में गोलीबारी और झड़प में कई युवाओं की मौत हो गई।
भारत औऱ नेपाल के रिश्ते
पीएम मोदी के संदेश के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि नेपाल में वार्ता और बातचीत का रास्ता खुलेगा और हालात फिर से एक बार सामान्य होंगे। नेपाल और भारत के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्ते हमेशा से मजबूत रहे हैं। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का यह संदेश नेपाल के लिए बेहद अहम हो सकता है।
ये भी पढ़ें: हिंसा में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की हुई मौत, संसद में लगाई आग, 300 से ज्यादा लोग घायल