Meeting - PM Modi & Amit Shah
पीएम मोदी और अमित शाह के साथ आज 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक

PM Modi & Amit Shah – मंगलवार को भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक होगी।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। बता दे की इस बैठक में 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया हैं। इन 15 मुख्यमंत्रियों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, असम, गोवा, उत्तरप्रदेश, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के मुख्यमंत्रिया शामिल हैं।

बताया जा रहा हैं की इस बैठक के दौरान आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी।

साथ ही बताया जा रहा हैं की बातचीत 10 घंटे तक चल सकती हैं। बताते चले की पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूरोप दौरे के दौरान एनडीए और मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला था। उम्मीद जताई जा रहीं हैं की इस बैठक में इन मुद्दों को लेकर भी बात चीत की जा सकती हैं। साथ ही आने वाले चुनावों के लिए रणनीति भी तैयार की जा सकती हैं।

 

Previous articleकेरल पहुंचे राहुल, जाना लोगों का दर्द
Next articleबना मानसूनी सिस्टम, भारी बारिश की जताई आशंका