रुबीना दिलैक
राहुल वैद्य सिर्फ कितने वोट से हरे रुबीना दिलैक से बिग बॉस 14 मे जा

राहुल वैद्य कितने वोट से हरे रुबीना दिलैक से बिग बॉस 14 मे जानिए

रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 सीजन कि विनर बनीं है।

कुछ ही वोट से राहुल वैद्य फाइनल मे रुबीना से पीछे रह गए

फाइनल राउंड में 5 फाइनलिस्ट के बीच धड़कने रोकने वाले माहौल के बीच विनर घोषित किया गया।

बता दें कि रुबीना दिलैक काफी मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं।

रुबीना ने राहुल वैद्य को हराकर सीजन का खिताब जीत लिया है।
बता दें कि सलमान खान शो के दोनों फाइनल‍िस्ट रुबीना द‍िलैक

और राहुल वैद्य को स्टेज पर बुलाते हैं।

इसी के साथ सलमान दोनों का हाथ लेते हैं और रुबीना दिलैक को शो का विनर घोष‍ित करते हैं।
वही सोशल मीडिया पर रुबीना को बधाइयां मिलना शुरू हो गई हैं।

लोग अपनी चहेती स्टार को जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

Rubina Dilac

लोगों का कहना है कि रुबीना ही एकमात्र कंटेस्टेंट रही हैं

जो लगातार शो में सबसे मजबूत बनकर लड़ीं।
फिनाले की रेस में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य,

निक्की तंबोली टॉप 3 सदस्य थे।

क्योंकि राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था।

उसके बाद कम वोट मिलने की वजह से अली गोनी को सलमान खान ने बाहर का रास्ता दिखा देते हैं।

निक्की तंबोली, राहुल वैद्य को पछाड़ते हुए रुबीना ने 14वां सीजन जीत लिया है।

3 अक्टूबर को शुरू हुए देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो का सफर रुबीना के नाम की घोषणा

के साथ ही खत्म हो गया है।

इस बार शो में शुरू लेकर अंत तक काफी काफी ट्विस्ट औऱ टर्न देखने को मिले हैं।


आपको बता दें कि शो में रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ उनके प्यार,

तकरार और रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरीं।

हालांकि रुबीना के विनर बनने के ऐलान पर किसी को हैरानी नहीं हुई।

लगातार वोटिंग ट्रेंड्स में रुबीना बाकी कंटेस्टेंट्स से हमेशा ही आगे रहीं।

रुबीना दिलाइक के बिग बॉस 14 जीतने पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Previous articleपुणे में फिर लॉकडाउन? कोरोना का कहर, उद्धव ने दी चेतावनी
Next articleक्या है वजह, क्यों नहीं दिखेंगे आमिर खान पी.के.पार्ट2 फिल्म में ?