राजस्थान के झाड़वाल जिले पिपलौद गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सरकारी हाई प्राइमरी स्कूल की छत गिरने से 7 मासूम बच्चों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। हादसे के समय बच्चे प्रार्थना सभा के लिए स्कूल में जमा थे।
अचानक छत बच्चों के ऊपर गिरी
गांववालों ने बताया कि स्कूल की 78 साल पुरानी इमारत पहले से ही जर्जर थी। कई बार इसकी खराब हालत की शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। छात्राओं के द्वार छत से कंकड़ गिर का अहसास हुआ और फौरन बच्चों ने टीचर को बताया, लेकिन टीचर ने बच्चों को डांट कर बैठा दिया। फिर कुछ देर के बाद एकदम से छत बच्चों के ऊपर गिर गई। उस समय शिक्षक पास ही में नाश्ता कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया दुख
गांव वालों की मदद से बच्चों को मलबे से निकाला गया और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत भर्ती किया गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दर्दनाक हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना पर दुख जताया।
शिक्षकों और अधिकारियों को किया निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने 5 शिक्षकों और 5 शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने जांच समिति बनाई है, जिसकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: 3 बच्चों की मां देवर संग सिंदूर लगाकर वॉटरफॉल में लगाई छलांग, वीडियो से खुला राज