भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में जल्द ही नया अध्यक्ष चुनने का फैसला लिया है। अभी तक मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी 2022 से यह पदभार संभाल रहे थे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, 70 साल की उम्र होने के बाद व्यक्ति को इस पद से रिटायर कर दिया जाता है। ऐसे में अब रोजर बिन्नी को यह पद छोड़ना पड़ा रहा है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि बीसीसीआई का अगला नया अध्यक्ष कौन बनेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा
बता दें कि कुछ दिनों से क्रिकेट प्रेमियों के बीच भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इस बार बीसीसीआई अध्यक्ष की कमान संभाल ने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया से इसे लेकर कई रिपोर्ट्स में उनका नाम संभावित उम्मीदवार के तौर पर सामने आया।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष होंगे। हालांकि, इन सभी अटकलों पर खुद सचिन तेंदुलकर की मैनेजमेंट कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने पूरी तरह से विराम है।

इस दिन होगा बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव
मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई का चुनाव इसी माह 28 सितंबर को होने वाला है। साथ ही इसी दिन एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। इस चुनाव में केवल अध्यक्ष ही नहीं बल्कि कई अहम पदों पर भी नए नाम तय सामने आएंगे। इसके अलावा, सिंतबर माह में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन का चुनाव भी होगा।
100 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी
‘क्रिकेट का भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए है। उनका नाम सबसे ज्यादा रन बनाने में दर्ज किया गया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में करीब 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाए है। इतना ही नहीं, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 100 शतक लगाकर दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बनें।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गडकरी का बड़ा ऐलान, बस ऑपरेटरों को टोल से राहत, जल्द लागू होगी नई पॉलिसी



