हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में आगे रहे ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। अक्सर यह देखा गया है कि कई बार सही तरीके न अपनाने से बच्चे पढ़ाई-लिखाई में कमजोर रह जाते हैं। अगर आपका बच्चा पढ़ा हुआ जल्दी भूल जाता है या फिर पढ़ाई करने के बाद भी कम नंबर लाता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। बच्चों की पढ़ाई में ये 5 खास तरीके आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
स्टडी का टाइम और जगह करें फिक्स
बच्चे को रोजाना एक ही समय और एक ही जगह पर पढ़ने की आदत डालें। इससे बच्चे का दिमाग पढ़ाई के लिए तैयार रहता है और वह पूरे कॉन्संट्रेट से पढ़ाई करता है।
बीच–बीच में जरूरी हैं ब्रेक
बच्चों को लगातार घंटों पढ़ने के लिए मजबूर न करें। उनकी उम्र के हिसाब से ध्यान देने की क्षमता लिमिटेड होती है। पढ़ाई के बीच कुछ मिनट के छोटे ब्रेक जरूर दें, ताकि वे माइंड से फ्रेश हो जाएं।
घर पर जरूर रिवीजन करें
जो बच्चे स्कूल में पढ़ी चीजों को घर पर दोहराते हैं। उन्हें परीक्षा में याद करने में आसानी होती है। रोजाना स्कूल का काम दोहराने से बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है और नंबर भी सुधारते हैं।
बच्चे को करें मोटिवेट
बच्चे के अच्छे काम की तारीफ जरूर करें और उसे प्रोत्साहित करें। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता रहेगा और वह पढ़ाई में और बेहतर प्रदर्शन करता है।
वीकेंड पर लें टेस्ट
हर हफ्ते एक दिन बच्चे का टेस्ट जरूर लें। इससे बच्चे को पूरे हफ्ते की पढ़ाई की प्रैक्टिस हो जाती है और वह परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकता है।
ये भी पढ़ें: MP में साइबर ठगों का आतंक! पिछले कुछ सालों में 1054 करोड़ रुपए की हुई लूट