OPPO - Upcoming Oppo Phone
दिवाली के मौके पर मार्केट में आ सकता हैं OPPO का ये स्मार्टफोन

Upcoming Oppo Phone – इस समय देश भर में त्यौहार का उत्साह देखने को मिल रहा हैं।

सभी लोग त्यौहार की ख़ुशी में झूम रहें हैं। ऐसे में आपकी इस ख़ुशी को दुगना करने के लिए OPPO जल्द ही मार्केट में अपना नया फ़ोन लांच करने जा रहा हैं। सभी कंपनियों को टक्कर देने अब OPPO का ये बेहतरीन फ़ोन मार्केट में जल्द दस्तक देने वाला हैं। बता दे की OPPO अपना नया स्मार्टफोन OPPO R 17 PRO लांच करने जा रहा हैं। उम्मीद जताई जा रहीं हैं की ये फ़ोन दिवाली के मौके पर मार्केट में उतरा जाएगा। इस की कीमत लगभग 44 हज़ार के अस पास होगी।

यहां जाने इस फ़ोन के बेहतरीन फीचर्स

OPPO R17 PRO

OPPO R 17 PRO, 8 GB RAM के साथ मार्केट में उतरेगा। इसकी Internal Storage 128 GB रखी गई हैं। जबकि इसका Processor – Octa Core (2×2.2 GHz Kryo 360 & 6×1.7 GHz Kryo 360) दिया जाएगा। वहीं Chipset – Qualcomm Snapdragon 710 और GPU – Adreno 616 होगी। शानदार Operating System – Android OS, v8.1 (Oreo) के साथ इस फ़ोन का Display भी अच्छी क्वालिटी का दिया गया हैं। इस फ़ोन का Screen size 6.4 inches हैं। जबकि Screen resolution -1080 x 2280 pixels . बता दे Touchscreen Technology (Display Type) में IPS LCD (Corning Gorilla Glass 6) का इस्तेमाल किया गया हैं।

OPPO R17 PRO

जिस काम के लिए ये फ़ोन जाना जा रहा हैं। वो हैं इसका कैमरा – इस स्मार्टफोन का Primary camera – 12 MP (f/2.4) + 20 MP (f/2.6)+ TOF 3D Triple Camera with Dual LED Flash के साथ दिया गया हैं। वहीं Front Camera 25 MP (f/2.0) Camera with AI के साथ मिलेगा। इसके अलावा और Camera Features की बात करें तो इसमें आपको HDR, Panorama, Beauty Mode, OIS, 3D Portrait जैसे Features दिए गए हैं। इस फ़ोन की BATTERY भी काफी अच्छी हैं। इस की BATTERY Non-removable Li-Ion 3700 mAh की होगी। इसके अलावा अगर और फीचर्स की बात करें तो आपको Sensors में Fingerprint Sensor, Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass दिया गया हैं। वहीं Quick Charging, AI Camera, Face Unlock जैसे फीचर्स भी इसमें मौजूद होंगे।

 

Previous articleअगर आप कर रहें हैं कोई होटल बुक, तो इन बातों को रखें ध्यान में
Next articleकुलसुम नवाज का निधन, सैंकड़ों लोगों ने लिया जनाजे की नमाज में हिस्सा