एक अनोखा डेब्यू जो दिल को छू जाए
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपनी हर फिल्म में कुछ नया लेकर आते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो किया, वो वाकई खास है। उनकी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में उनकी 91 वर्षीय मां जीनत हुसैन खान अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। यह खबर आमिर खान ने खुद मीडिया से हुई बातचीत में साझा की, जिससे फैन्स के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है।
‘सितारे जमीन पर’ में होंगी आमिर खान की मां
आमिर ने बताया कि उनकी मां इस फिल्म से अचानक जुड़ीं. उनका कोई प्लान नहीं था कि वो अपनी मां से फिल्म में एक्टिंग कराएं. लेकिन डायरेक्टर के कहने पर ऐसा मुमकिन हो पाया. उन्होंने अपनी मां के बारे में बात करते हुए बताया, ‘आमतौर पर अम्मी मुझे नहीं कहती हैं कि वो मेरी फिल्म के शूट पर आना चाहती हैं. मुझे नहीं मालूम कि उन्हें ऐसा क्यों लगा लेकिन एक सुबह जब हम फिल्म का गाना शूट कर रहे थे, तब अम्मी ने मुझे कॉल करके पूछा कि आप कहां शूट कर रहे हैं. आज हमें भी शूटिंग पर आना है.’
‘मैंने उनसे कहा चलिए, आप आ जाइए. मैंने उनके लिए गाड़ी भेजी और मेरी बहन को कहा कि आप उन्हें सेट पर ले आएं. वो व्हीलचेयर पर आई थीं. हम एक हैप्पी वेडिंग सॉन्ग शूट कर रहे थे जिसमें हमें बहुत मजा आ रहा था और वो हमें देख रही थीं. इतने में डायरेक्टर प्रसन्ना मेरे पास आए और बोले कि सर अगर आप बुरा ना माने तो आप अम्मी जी से फिल्म के गाने में आने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं? ये फिल्म का आखिरी गाना है, वेडिंग सेलिब्रेशन है. वो हमारी गेस्ट बन सकती हैं. ये मेरे लिए एक इमोशनल बात है और मैं उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाना चाहता हूं.’
मां की झलक से भावुक हुए आमिर
आमिर आगे बताते हैं कि वो अपने डायरेक्टर की बात सुनकर थोड़े डर गए थे. उन्हें अपनी मां से गेस्ट अपीयरेंस की रिक्वेस्ट करने के लिए घबराहट महसूस हुई, क्योंकि उनके मुताबिक उनकी मां इस गेस्ट रोल को करने से मना कर देंगी. उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रसन्ना से कहा कि तुम पागल हो गए हो? मेरी हिम्मत नहीं होगी अम्मी से पूछने की कि आप फिल्म में काम करो और शॉट दो. वो बहुत जिद्दी हैं, मेरी बात नहीं सुनेंगी. आप अपना टाइम मत बर्बाद करो.’
‘प्रसन्ना मुझसे लगातार रिक्वेस्ट करते रहे कि मैं एक बार अम्मी से पूछ लूं. फिर मैंने अम्मी से पूछा कि अम्मी, प्रसन्ना रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि आप फिल्म में एक शॉट दो बतौर गेस्ट. उन्होंने जवाब में कहा कि हां ठीक है. मैं उनकी बात सुनकर चौंक गया. तो मेरी अम्मी एक-दो शॉट्स में हैं. ये मेरी इकलौती फिल्म है जिसका वो हिस्सा बनी हैं. ये मेरे लिए काफी स्पेशल मोमेंट है. मुझे नहीं मालूम उनके दिमाग में क्या आया था. वो आने वाली 13 जून को 91 साल की होने वाली है, हमारी फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले.’
फिल्म की थीम: हौसलों की उड़ान
‘सितारे ज़मीन पर’ एक स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो मानसिक रूप से विशेष बच्चों पर आधारित है। ये फिल्म 2007 की ब्लॉकबस्टर ‘तारे ज़मीन पर’ से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई है, लेकिन इसकी कहानी अलग है – जहां बच्चे अपने संघर्षों को खेल के ज़रिए जीतते हैं। फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
स्टारकास्ट में नया चेहरा और पारिवारिक साथ
इस फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आएंगी जेनेलिया डिसूज़ा, डॉली आहलूवालिया, और 10 नए चेहरे जो फिल्म को नई ऊर्जा देंगे। खास बात यह है कि आमिर की बहन निखत खान भी फिल्म में एक भूमिका निभा रही हैं। ऐसे में यह फिल्म आमिर खान के लिए एक पारिवारिक प्रोजेक्ट जैसा बन गया है।