करनाल हाईवे (NH-709A) पर बने भूनि टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 17 अगस्त, 2025 की है, जब सेना का जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात था, तो कुछ टोल कर्मचारियों की कहासुनी हो गई और फिर थोड़ी ही देर में जवान के साथ टोल कर्मचारी हाथापाई पर उतर आए।
बता दें कि जवान के साथ मारपीट के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। विवाद सामाने आने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कड़ा कदम उठाते हुए टोल एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
NHAI ने टोल वसूली का कॉन्ट्रैक्ट किया रद्द
जवान के साथ मारपीटाई के बाद से NHAI ने टोल वसूली का कॉन्ट्रैक्ट पर कार्रवाई शुरू की और तुरंत ही वसूली का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। साथ ही, कंपनी को एक साल तक किसी भी तरह के नए टेंडर या फिर बोली प्रक्रिया में शामिल होने पर भी रोक लगा दी है।
इसके अलावा, NHAI ने टोल एजेंसी पर करीब 20 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है। बताया जा रहा है कि टोल एजेंसी की 3.66 करोड़ रुपये की परफॉर्मेंस सिक्योरिटी भी जब्त कर ली गई है। यह राशि टोल प्लाजा पर हुए नुकसान और उपकरणों की मरम्मत व बदलाव करने में खर्च होगी।
एनएचएआई ने कहा- प्राथमिक जिम्मेदारी सुरक्षित यात्रा
NHAI ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सभी टोल एजेंसियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं कि वह भविष्य में ऐसी किसी भी तरह की घटनाएं न दोहराई, वरना टोल कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई होगी और उन्हें बेहतर व्यवहार व संवाद कौशल की ट्रेनिंग दी जाए।
NHAI ने साफ कहा है कि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। टोल स्टाफ की अनुशासनहीनता और हिंसक रवैया किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होंगे।
जवान ने कहा- मन बहुत आहत हो गया है
इस घटना को लेकर सेना के जवान कपिल सिंह ने अपना बयान में कहा कि “सीमा पर दुश्मनों से मुकाबला करने में कोई हिचक नहीं होती, लेकिन अपने ही देश में इस तरह का व्यवहार हमारे साथ किया जाता है, जब मन को बहुत ही ज्यादा आहत होता है। शरीर की चोटें समय के साथ भर जाएंगी, लेकिन दिल पर लगे घाव जीवनभर रहेंगे।”
ये भी पढ़ें: अब एक्शन में भारत, 25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं होंगी पूरी तरह से बंद