Panipat Murder Case: पानीपत के सिवाह गांव से चौका देने वाला मामला का खुलासा हुआ है। जिसमे परिवार ने अपनी ही चचेरी बहन पूनम पर चारों बच्चों की मौत का आरोप लगाया है। जिसमे बताया जा रहा है कि चारों बच्चों की मौत एकादशी के दिन हुई। साथ ही परिवार वालों का कहना है कि यह किसी तांत्रिक क्रिया से जुड़ा मामला है।
कैसे हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि, हाल ही में एक बच्ची की मौत हुई है, जिसका नाम जिया है। दरअसल, जिया 18 अगस्त की रात घर में सो रही थी और साथ में पूनम भी मौजूद थी, परंतु सुबह होते ही बच्ची गायब थी। जिसके बाद घर के पानी के टैंक में उसका शव मिला। बताया जा रहा है कि परिवार वालों को पूनम पर पहले से ही शक था, लेकिन उसके रोने और सुसाइड की धमकी देने पर परिवार चुप रह गया और पुलिस में भी शिकायत नहीं की।
मौत का तरीका
बता दें कि हाल में हुई मौत से जब परिवार वालों ने पहले की घटना से तपना की तो, चारों बच्चों को मौत एक ही तरीके से हुई थी। जिसमे तीनों दिन एकादशी थी और हर बार घटनास्थल पर परिस्थितियां एक ही जैसी थी।

परिवार की मांग
मृतक बच्चों के ताऊ सुरेंद्र का कहना है कि यह कोई मामूली आरोप नहीं है। यह सीरियल किलिंग का मामला है। परिवार पर का यह भी कहना है कि यदि पूनम को सिर्फ उम्र कैद हुई तो वे पैरोल पर बाहर आजाएगी। वह फिर से बच्चों को की जान ले सकती है। इसलिए परिवार ने फांसी की सजा की मांग की है।
गांव में दहशत
दअरसल, घटना के कारण से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। जिसमें लोगों का मनना है कि बच्चों की मौत साधारण तरीके से नहीं हुई। यह तांत्रिक क्रिया के कारण से हुई है।
तांत्रिक क्रिया या कोई ओर साजिश
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सच्चाई को जल्द ही सामने लाई जाएगी। जांच अभी जारी है।
ये भी पढ़ें: ‘संचार साथी’ ऐप पर सियासी संग्राम, जासूसी आरोपों के बीच ऐपल ने बनाई दूरी, कहा-हम ऐसा App नहीं जोड़ेंगे



