हिना खान ने की रॉकी जायसवाल से शादी
हिना खान ने बेहद खूबसूरत पेस्टल कलर की साड़ी पहन रखी थी और रॉकी जायसवाल व्हाइट शेरवानी में किसी हीरो से कम नहीं लग रहे थे। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
13 साल पुरानी है इनकी लव स्टोरी

हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी 13 साल पहले शुरू हुई थी। हिना, जो इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं, कई बार कह चुकी हैं कि रॉकी उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा हैं।
कौन हैं हिना खान के पति रॉकी जायसवाल?

रॉकी जायसवाल टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। वो कई शोज़ में सुपरवाइजर प्रोड्यूसर, असिस्टेंट डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रह चुके हैं। हिना खान जिस पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा बनी थीं, उसमें रॉकी भी टीम का हिस्सा थे।
रॉकी जायसवाल का बिजनेस और वेंचर

रॉकी सिर्फ टीवी शोज़ ही नहीं, बल्कि कई बिजनेस में भी एक्टिव हैं। हिना खान के साथ उन्होंने ‘हीरो फॉर बेटर फिल्म्स’ नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इसके अलावा दोनों ने मिलकर एक क्लोदिंग ब्रांड भी लॉन्च किया है।
रॉकी का अपना एप और फ्रेश टैलेंट के लिए मौका

रॉकी जायसवाल ने ‘ROCKABYTE’ नाम का एक एप भी बनाया है, जिसकी मदद से वो नए टैलेंट को इंडस्ट्री में काम करने का मौका देते हैं। उनके इस एप के ज़रिए कई नए कलाकारों को प्लेटफॉर्म मिल चुका है।
कितनी है रॉकी जायसवाल की नेट वर्थ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकी जायसवाल की कुल संपत्ति करीब 5 से 7 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वो पॉडकास्ट भी करते हैं और हिना के साथ मिलकर कई म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज बना चुके हैं।
कई रियलिटी शोज़ में साथ नजर आए कपल

हिना और रॉकी साथ में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ जैसे रियलिटी शोज़ में भी नजर आ चुके हैं। इस शो में हिना ने रॉकी के लिए अपने जज़्बात भी शेयर किए थे।