स्पिरिट छोड़ने के बाद बढ़ी मुश्किलें
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तब सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने ‘स्पिरिट’ फिल्म में 8 घंटे काम करने की शर्त रखी। मेकर्स इस डिमांड को मानने को तैयार नहीं हुए और इसके चलते दीपिका ने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर बहस छिड़ गई। कई स्टार्स और फैंस ने दीपिका की इस मांग का समर्थन किया।
‘कल्कि 2’ से भी निकलने की चर्चा

अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका की यही मांग ‘कल्कि 2’ फिल्म में भी उनके लिए परेशानी बन गई है। रिपोर्ट्स का कहना है कि मां बनने के बाद दीपिका अपने काम के घंटे कम करना चाहती हैं। इसी वजह से ‘कल्कि 2’ के सेट पर मेकर्स के साथ तनाव की स्थिति बन गई है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स दीपिका के रोल को या तो छोटा करने या पूरी तरह से हटाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
स्पिरिट और कल्कि 2 दोनों में प्रभास लीड में
गौरतलब है कि दीपिका जिन दो फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं, दोनों में साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में हैं। ‘स्पिरिट’ के बाद अब ‘कल्कि 2’ को लेकर दीपिका की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बता दें, ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका ने ‘सुम’ नाम की एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है। कहा जा रहा है कि सुमति का जो बच्चा होगा, वही आगे चलकर ‘कल्कि अवतार’ बनेगा।
फिलहाल दीपिका या फिल्म मेकर्स की ओर से इस खबर पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस इस खबर के बाद से काफी हैरान हैं।